मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मदवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

07:47 AM Feb 28, 2024 IST

रोहतक, 27 फरवरी (हप्र)
मदवि में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एमडीयू के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग में प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने प्रतियोगिता के प्रारंभ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रो. बी. नरसिम्हन, डा.अजीत कुमार तथा डा.प्रीति गुलिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उधर, एमडीयू के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट तथा फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रस्ताव लेखन, संभाषण तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

Advertisement

Advertisement