For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

08:48 AM Apr 23, 2025 IST
शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पृथ्वी दिवस पर शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40-डी, चंडीगढ़ में मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों की एक शृंखला के माध्यम से प्री प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शिक्षकों और स्कूल प्रिंसिपल अर्चना नागरथ के साथ ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम के तहत हवन की शुरुआत की। सुबह की सभा के दौरान कक्षा 8 के छात्रों द्वारा धरती माता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए अन्नपूर्णा मां धरती पर आधारित एक नाटक का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान शिक्षिका सुश्री रजनीश कौर ने पृथ्वी दिवस के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई, एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर भाषण दिया। स्कूल प्रिंसिपल और सभी छात्रों ने पृथ्वी को बचाने और जीवन बचाने के लिए शपथ ली। किंडरगार्टन गतिविधियाें के तहत प्री-नर्सरी : हाथ से छपाई, नर्सरी : ईयरबड पेंटिंग (हरा और नीला पृथ्वी), केजी : पत्ती पेंटिंग, कक्षा 1 और 2 पेपर कटिंग गतिविधि, कक्षा 3 - बुकमार्क गतिविधि, कक्षा 4 - पेपर बैग बनाना का आयोजन किया गया। कक्षा 6 के छात्रों ने फेस मास्क गतिविधि में भाग लिया, कक्षा 8 के छात्रों ने पृथ्वी दिवस बैज तैयार किए, 9वीं और 10वीं के छात्रों ने ‘पृथ्वी बचाओ’ पर पोस्टर मेकिंग में भाग लिया। कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने पौधे लगाए तथा पक्षियों के लिए दाना पानी का आयोजन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement