For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वानुआतु के PM ने दिया ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश

12:02 PM Mar 10, 2025 IST
वानुआतु के pm ने दिया ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश
Advertisement

पोर्ट विला, 10 मार्च (भाषा)

Advertisement

Lalit Modi: वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि ललित मोदी भगोड़ा है और अपने प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहा है।

ललित मोदी ने सात मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट ‘सौंपने' संबंधी अर्जी दी थी। सूचना है कि उसने दक्षिण प्रशांत द्वीपराष्ट्र वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। उसने 2010 में भारत छोड़ दिशा था और माना जाता है कि वह लंदन में रह रहा है।

Advertisement

वानुआतु गणराज्य की ओर से जारी एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में नापत के हवाले से कहा गया है, ‘‘मैंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल में हुए खुलासे के बाद नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी को जारी वानुआतु का पासपोर्ट रद्द कर दे।''

बयान में कहा गया है, ‘‘ मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को न्यायिक साक्ष्यों के अभाव में दो बार खारिज कर दिया है। इस तरह का कोई भी अलर्ट मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही खारिज कर देता।''

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि "प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वानुआतु का पासपोर्ट होना एक विशेषाधिकार है न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए।''

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास किसी भी वैध कारण में शामिल नहीं है, लेकिन हाल में प्रकाश में आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था।''

Advertisement
Tags :
Advertisement