मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वंशिका अहलावत ने जीता स्वर्ण

08:29 AM May 02, 2025 IST
चरखी दादरी निवासी बॉक्सर वंशिका अहलावत स्वर्ण पदक के साथ। -हप्र

चरखी दादरी, 1 मई (हप्र)
जॉर्डन के अम्मान में आयोजित अंडर-15 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निमली निवासी वंशिका अहलावत के मुक्कों का जादू चला। होनहार महिला मुक्केबाज ने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाजों पर पंचों का प्रहार करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर कोच और मुक्केबाज वंशिका को बधाई दी है। वंशिका अहलावत चरखी दादरी में मेजबान चौक निकट स्थित रुपाणा बॉक्सिंग क्लब में तैयारी करती हैं। बॉक्सिंग क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार व मुख्य कोच कैलाश गिल ने बताया कि होनहार वंशिका ने अंडर-15 आयुवर्ग के 70 किलोग्राम प्लस भारवर्ग में अपनी बाउट एकतरफा जीतते हुए स्वर्ण पदक के साथ टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। इस उपलब्धि पर एसडीएम मनीष फोगाट, प्रदीप फोगाट, कुलदीप साहू, रामअवतार गिल, अशोक अहलावत, वीरेंद्र ग्रेवाल, कोच अशोक, डंपी पहलवान, दलबीर दलाल, सुखदेव सिंह बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement