For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vande Bharat : रेल सफर में कश्मीरी जायके का स्वाद... वंदे भारत में मिलेगा खास मेन्यू

09:14 PM Jun 23, 2025 IST
vande bharat   रेल सफर में कश्मीरी जायके का स्वाद    वंदे भारत में मिलेगा खास मेन्यू
वंदे भारत ट्रेन की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 23 जून (भाषा)
Vande Bharat : आईआरसीटीसी ने जुलाई के दूसरे सप्ताह से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को कश्मीरी शाकाहारी व्यंजन परोसने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया, "हम कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में स्थानीय व्यंजन परोसने की योजना पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जो लोग कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्थानीय भोजन का स्वाद चखना चाहेंगे, उन्हें नाश्ते में अम्बल कद्दू, बबरू, जम्मू पराठा और दोपहर के भोजन में पनीर चमन, कश्मीरी दम आलू व जम्मू राजमा जैसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे।

सबसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजनों का चयन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 जून को श्रीनगर को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। प्रीमियम ट्रेन में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। हमने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए एक विशेष योजना बनाई है। हमने नाथू, हॉलिडे इन, जेडब्ल्यू मैरियट व आईटीसी जैसे सभी शीर्ष खाद्य पदार्थ विक्रेताओं और होटलों से बात की। सबसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजनों का चयन किया।

Advertisement

आईआरसीटीसी के अनुसार, अन्य नाश्ता और दोपहर के भोजन की चीजें, जैसे उपमा, पोहा, वेज कटलेट आदि भी उन यात्रियों के लिए विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगी, जो स्थानीय व्यंजन का स्वाद नहीं लेना चाहते हैं। उसने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में स्थानीय भोजन का विकल्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement