For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Van Mahotsav 2025 : हरित IMT अभियान की ओर हरियाणा का बड़ा कदम, 15 को प्रदेशभर में एक साथ चलेगा मास पौधारोपण

06:47 PM Jul 08, 2025 IST
van mahotsav 2025   हरित imt अभियान की ओर हरियाणा का बड़ा कदम  15 को प्रदेशभर में एक साथ चलेगा मास पौधारोपण
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 8 जुलाई।
Van Mahotsav 2025 : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जुलाई-अगस्त माह के दौरान केएमपी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर व प्रदेश की सभी आईएमटी (औद्योगिक मॉडल टाउनशिप) में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। विशेष रूप से आईएमटी मानेसर को ‘हरित आईएमटी’ के रूप में विकसित करने के लिए एचएसआईआईडीसी को विस्तृत और ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश हैं।

Advertisement

मंगलवार को चंडीगढ़ में वन महोत्सव-2025 को लेकर आयोजित विभागीय समन्वय बैठक में उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को राज्यव्यापी मास पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थल, तालाबों व नदियों के किनारे और पंचायत भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। अभियान में औद्योगिक घरानों, एनजीओ और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी सभी इंडस्ट्रियल एरिया और आईएमटीस में अधिक से अधिक छायादार पेड़ लगाएगा। इनमें नीम, पीपल, पिलखन, गुलमोहर, अर्जुन व बड़ जैसी प्रजातियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन प्रजातियों के परिपक्व पौधों को राज्य की नर्सरियों में 3-4 वर्षों तक तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें बाद में रोपा जा सके। आईएमटी मानेसर के सभी खुले स्थानों में बहुउद्देशीय पार्क, ओपन एयर थियेटर जैसे निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञ एजेंसियों की सेवाएं ली जाएंगी। हर सड़क पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे और सड़कों के नाम उसी प्रजाति पर रखे जाएंगे। शहरी चौराहों पर पौधारोपण की जिम्मेदारी संबंधित उद्योगों को सौंपी जाएगी और वहां उनके नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। पौधों की सिंचाई और संरक्षण हेतु सौर पंप लगाए जाने की योजना बनाई गई है।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष का वन महोत्सव केवल औपचारिकता नहीं बल्कि हरियाणा को हरियाली की ओर अग्रसर करने का सुनियोजित अभियान होगा। वन विभाग पौधे उपलब्ध कराएगा। जबकि एचएसआईआईडीसी, उद्योग और गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से पौधों के रखरखाव की व्यवस्था करेगा। बैठक में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement