For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भोजिया डेंटल कॉलेज में पिक्सेल में सटीकता पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम आयोजित

07:14 AM Feb 05, 2025 IST
भोजिया डेंटल कॉलेज में पिक्सेल में सटीकता पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम आयोजित
बद्दी के भोजिया डेंटल कॉलेज और अस्पताल भूड में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. रुचिर कालरा को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. तरुण कालरा और डाॅ. यशपाल देव। -निस
Advertisement

बीबीएन, 4 फरवरी (निस)
भोजिया डेंटल कॉलेज और अस्पताल, भूड में ‘पिक्सेल में सटीकता पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम : डेंटल फोटोग्राफी तकनीकों में महारत हासिल करना’ आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य उन्नत फोटोग्राफी तकनीकों के माध्यम से दंत चिकित्सकों के नैदानिक ​​​​दस्तावेजीकरण कौशल को बढ़ाना था। पाठ्यक्रम में डेंटल फोटोग्राफी के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. रुचिर कालरा ने उच्च गुणवत्ता वाली नैदानिक ​​​​चित्रों को सटीकता के साथ कैप्चर करने के बारे में गहन जानकारी प्रदान की। सत्र में एक व्याख्यान और व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल था, जहां प्रतिभागियों ने अपने दस्तावेज़ीकरण, निदान और प्रस्तुतियों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक तकनीकों को सीखा। प्राचार्य डॉ. तरुण कालरा ने अतिथि वक्ता डॉ. रुचिर कालरा का स्वागत किया और डॉ. दीपक ग्रोवर ने प्रतिभागियों से उनका परिचय कराया। कार्यक्रम का आयोजन पीरियोडोंटोलॉजी विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. यशपाल देव के मार्गदर्शन तथा प्रोफेसर डॉ. दीपक ग्रोवर और डॉ. विनीती गोयल के सहयोग से किया गया। सचिव विक्रम भोजिया ने आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धति में फोटोग्राफी को एकीकृत करने के महत्व को स्वीकार किया। प्रतिभागियों में संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर छात्र, अंतिम वर्ष के बीडीएस छात्र और प्रशिक्षु शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. गीता कालरा, डीन अकादमिक (यूजी स्टडीज), डॉ. मंजीत, डीन अकादमिक (पीजी स्टडीज) और वैल्यू-एडेड कोर्स की संयोजक डॉ. नीतिका सिंह भी मौजूद थीं। कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें डॉ. रुचिर कालरा को पाठ्यक्रम में उनके अमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में, डॉ. चरणजीत, डॉ. हीनू, डॉ. संतुष्टि, डॉ. अनुराग, डॉ. मालती, डॉ. पूजा मित्तल का इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement