Valmiki Scam वाल्मीकि मामले में कांग्रेस सांसद और तीन विधायकों के खिलाफ छापेमारी
बेंगलुरू, 11 जून (भाषा)
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित वाल्मीकि घोटाले के संबंध में धन शोधन जांच के तहत बुधवार को कर्नाटक के बेल्लारी से कांग्रेस सांसद ई. तुकाराम और तीन विधायकों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तुकाराम और तीनों विधायकों के परिसरों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है।
धन शोधन का मामला कर्नाटक पुलिस और सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकियों से सामने आया है। प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि एसटी विकास निगम के खातों से करोड़ों रुपये की धनराशि को ‘फर्जी खातों' में भेजा गया और फर्जी संस्थाओं के माध्यम से काले धन को सफेद में बदला गया। निगम की स्थापना 2006 में कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर मुख्य रूप से उनके सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान देने के उद्देश्य से की गई थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि वाल्मीकि कोष से निकाले गए धन का इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र में किया गया था।