केक काटकर मनाया वाल्मीकि महासभा का 33वां स्थापना दिवस
करनाल, 8 जनवरी (हप्र)
हरियाणा वाल्मिकी महासभा का 33वां स्थापना दिवस वार्ड 14 वाल्मीकि मंदिर में केक काटकर धूमधाम से करनाल शहरी प्रधान विशाल चिनालिया की देखरेख में मनाया गया, जिसमें महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
विशाल चिनालिया ने बताया कि महासभा करनाल के हर वार्ड व गांव के वाल्मीकि मोहल्लों में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के सहयोग से लाइब्रेरी तथा जिम खुलवाने का अथक प्रयास किया जाएगा ताकि वाल्मीकि समाज का युवा संस्कारी व शिक्षित बने, साथ ही खेलों के प्रति भावना पैदा हो, इस पर काम करना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी साथियों ने हरियाणा मे नौकरियों में अनुसूचित जाति वर्गीकरण डीएससी लागू करने पर माननीय मनोहर लाल, नायब सिंह सैनी व कृष्ण कुमार बेदी हार्दिक धन्यवाद किया गया। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारी सत्यवान ढिलोड, संजीव जलमाणा, सुभाष चावरिया प्रधान, आजाद बलड़ी, राजकुमार बराड़, लक्ष्य बराड़, प्रदीप बोहत, रवि चौहान एडवोकेट, संदीप जानी ब्लाक समिति मैंबर, सतबीर लोहट, विनोद पार्षद जलमाणा, सतीश कुमार बुटाना, सतीश जुंडला, नवीन चिड़ाव, बलविंदर, सन्नी, कपिल बग्गा, शुभम, बलविंदर मूसेपुर, संदीप चौहान, राकेश जुंडला, विनोद पार्षद, जोनी ठरी, संदीप चिनालिया, संदीप, सुभाष ठरी सहित अन्य मौजूद रहे।