For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Valentine’s Week 2025 : घिसे-पिटे तरीके छोड़े और पार्टनर के साथ इन यूनिक आइडियाज से बनाए Promise Day को खास

09:05 PM Feb 10, 2025 IST
valentine’s week 2025   घिसे पिटे तरीके छोड़े और पार्टनर के साथ इन यूनिक आइडियाज से बनाए promise day को खास
Advertisement

चंडीगढ़, 10 फरवरी

Advertisement

वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। 11 फरवरी को मनाया जाने वाला प्रॉमिस डे, रिश्तों में दिल से किए गए वादे करने के लिए समर्पित एक खास दिन है। प्रॉमिस डे को दुनियाभर में प्यार और विश्वास को मजबूत करने के दिन के रूप में मनाया जाता है। वादों के लिए एक दिन समर्पित करने की यह परंपरा काफी लंबे समय से चलती आ रही है।

प्रॉमिस डे का महत्व

रिश्तों में वादे बहुत मायने रखते हैं क्योंकि वे ईमानदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वफादारी और ईमानदारी का वादा करने से लेकर हर मुश्किल परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देने तक... इस दिन कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत करने की कसम खाते हैं।

Advertisement

प्रॉमिस डे मनाने के मजेदार तरीके : -

प्रॉमिस नोट्स शेयर करें

अपने पार्टनर से करने के लिए कुछ वादे लिखें और उन्हें अपने साथी या प्रियजनों के साथ शेयर करें। आप इन नोट्स को एक खबसूरत फ्रेम बनवाकर भी दे सकते हैं, जिससे यह आपको जिंदगीभर याद रहेंगे।

प्रॉमिस जार बनाए

एक जार में छोटे-छोटे प्रॉमिस नोट्स भरें। इन्हें आप और आपका पार्टनर पूरे सालभर में चुन सकते हैं, जिससे एक-दूसरे के प्रति आपके समर्पण को मजबूती मिलेगी।

सरप्राइज डेट प्लान करें

अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर लेजाकर सरप्राइज दें और उनके हर सुख-दुख बांटते हुए जिंदगीभर साथ रहने का वादा करें।

प्रॉमिस रिंग उपहार में दें

अगर आप कुछ फैंसी नहीं करना चाहते तो उन्हें एक प्रॉमिस रिंग गिफ्ट करके अपने दिल की बात कह सकते हैं।

लॉन्ग डिस्टेंस प्यार के लिए वर्चुअल वादे

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो वीडियो कॉल के जरिए अपने पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं। इसके अलावा दिल की बात कहने के लिए आप डिजिटल स्क्रैपबुक भी यूज कर सकते हैं।

अपने वादों को फिर से दोहराएं

अगर आपकी शादी को काफी समय हो गया है तो पार्टनर के साथ साथ-फेरे के वचनों को फिर से दोहरा सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपके शादी के पल ताजा हो जाएंगे बल्कि आपका यह दिन भी खास बन जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement