For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Valentine Week 2025 : चॉकलेट डे को मजेदार बनाने के लिए बेस्ट चॉकलेटी आइडियाज, पार्टनर के साथ ऐसे करें एन्जॉय

07:20 PM Feb 08, 2025 IST
valentine week 2025   चॉकलेट डे को मजेदार बनाने के लिए बेस्ट चॉकलेटी आइडियाज  पार्टनर के साथ ऐसे करें एन्जॉय
Advertisement

चंडीगढ़, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Valentine Week 2025 : हर साल 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक तीसरा दिन यानि चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दौरान लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट देते हैं, ताकि उनके रिश्ते में भी ऐसी ही मिठास बनी रहे। वहीं, चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक के दौरान प्यार और रोमांस का जश्न मनाने का एक स्वादिष्ट तरीका है। चॉकलेट प्यार और स्नेह का एक क्लासिक प्रतीक है, जो उन्हें इस रोमांटिक और प्यार से भरे सप्ताह के लिए एकदम सही उपहार बनाता है।

किसने की थी इस दिन की शुरुआत?

माना जाता है कि चॉकलेट दिवस की शुरुआत 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी। हालांकि यह दिन चॉकलेट को बढ़ावा देने के साथ कपल्स के रिश्ते में मिठास भरने के लिए मनाया जाता है। मगर, क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट में फेनिलएथिलामाइन होता है, जो एक प्राकृतिक मूड लिफ्ट है जो रोमांटिक माहौल बनाने में मदद कर सकता है?

Advertisement

वैलेंटाइन वीक को मजेदार बनाने के लिए बेस्ट चॉकलेटी आइडिया

चॉकलेट गिफ्ट करें

अपने पार्टनर, दोस्तों या परिवार को चॉकलेट गिफ्ट करके अपना प्यार और प्रशंसा दिखाएं। चाहे तो आप अपने पार्टनर या फैमिली के लिए घर पर चॉकलेट बनाकर भी उन्हें खुश व स्पैशल फील करवा सकते हैं।

चॉकलेट का लुत्फ उठाए

अगर कुकिंग में आपका हाथ तंग है तो पार्टनर को बाहर लेकर जाए और उनके साथ पसंदीदा चॉकलेट डेसर्ट, ट्रफल्स या उनकी पसंदीदा चॉकलेट रेसिपी का लुत्फ उठाएं।

पार्टनर को दें सरप्राइज

इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को सरप्राइज चॉकलेट-थीम वाली डेट या गिफ्ट दें। इससे भी वो खुश हो जाएंगे।

पार्टनर की पसंद का रखे ख्याल

पार्टनर को उनकी पसंदीदा चॉकलेट या अलग-अलग तरह की मिठाइयों का डिब्बा गिफ्ट करें। आप उन्हें चॉकलेट से ढकी स्ट्रॉबेरी, केले या दूसरे फल देकर सरप्राइज दें।

चॉकलेट हंट

इस दिन को मजेदार बनाने के लिए आप अपने घर पर ही चॉकलेट हंट की प्लानिंग कर सकते हैं। यह एक खजाने की खोज की तरह है, जिसमें आप घर की अलग-अलग जगहों पर चॉकलेट छिपाकर पार्टनर को हिंट देकर ढूंढने के लिए क सकते हैं।

साथ में करें कुकिंग

यह एक अनोखा आइडिया है जो आपके जश्न को और भी मजेदार बना देगा। आप अपने पार्टनर के साथ चॉकलेट की कोई डिश या डेजर्ट तैयार कर सकते हैं, जिससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

चॉकलेट थीम मूवी नाइट

इस दिन को खास बनाने के लिए आप चॉकलेट थीम वाली मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं, जहां आप चॉकलेट फैक्ट्री, लाइक वाटर फॉर चॉकलेट, ड्रिपिंग इन चॉकलेट और चार्ली जैसी क्लासिक चॉकलेट थीम वाली फिल्में देख सकते हैं। इसके साथ आप चॉकलेट पॉपकॉर्न, शेक और दूसरे चॉकलेट स्नैक्स का मजा ले सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement