मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी : कंवरपाल

07:20 AM Dec 26, 2024 IST
जगाधरी में सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करते पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -हप्र

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

सुशासन दिवस के अवसर पर बुधवार को हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश सहित समूचा भारत देश आज अपने भारत रत्न अटल को उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई। अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से भारतीय राजनीति को नयी दिशा देने का कार्य किया। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने छछरौली स्थित अपने कार्यालय पर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर के बूथ नम्बर 175 पर भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement