मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर के आसपास नहीं मिलेगा शराब और मांसाहार, दो महीने के लिए बढ़ाया गया प्रतिबंध

06:29 PM Feb 09, 2025 IST

जम्मू, 9 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Vaishno Devi Temple : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहार की बिक्री, संग्रहण और उपभोग पर लगे प्रतिबंध को अधिकारियों ने दो माह के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कटरा से त्रिकुटा पर्वत स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यह प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। कटरा के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट पियूष धोतरा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत यह प्रतिबंध लागू किया है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि कटरा से मंदिर मार्ग तक के अलावा मार्ग के दोनों ओर दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों जैसे अरली, हंसाली और मटयाल में शराब और मांसाहार पर रोक रहेगी।

इसी तरह, कटरा-टिकरी रोड के दोनों ओर 200 मीटर के दायरे में स्थित चंबा, सेरली और भगता गांवों और कटरा-जम्मू रोड के दोनों ओर 200 मीटर तक के क्षेत्र में स्थित कुंद्रोरियन, कोटली बजालियान, नोमाइन और मघाल गांवों में भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

Advertisement
Tags :
Alcohol BanDainik Tribune newsHindi NewsJammu and KashmirKashmir Newslatest newsNon-Vegetarian Food BanShree Vaishno DeviVaishno Devi Templeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News