For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vaishno Devi Dham : जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात, वैष्णोदेवी धाम में हेलीकॉप्टर और ‘रोपवे' सेवा की गई निलंबित

06:57 PM Feb 20, 2025 IST
vaishno devi dham   जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात  वैष्णोदेवी धाम में हेलीकॉप्टर और ‘रोपवे  सेवा की गई निलंबित
Advertisement

जम्मू, 20 फरवरी (भाषा)

Advertisement

लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के बाद जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व जम्मू समेत मैदानी भागों में वर्षा होने पर आज वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर हेलीकॉप्टर एवं ‘रोपवे' सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है मौसम में बदलाव
नए साल के प्रारंभ से जम्मू संभाग में 83 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि कश्मीर घाटी में 81 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। अब मौसम में यह बदलाव लोगों, विशेषकर किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा आज सुबह ‘खराब मौसम' के कारण निलंबित कर दी गई।

Advertisement

भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं
लगातार बारिश के कारण एहतियात के तौर पर भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं किया गया। हालांकि तीर्थयात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रही तथा बैटरी कार सेवा भी सामान्य रूप से चल रही है। आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं, जिससे आधार शिविर कटरा से मंदिर तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य देखने को मिला।

‘पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट' और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन बारिश होती रही लेकिन मुख्य सड़क पर यातायात बिना किसी व्यवधान के चलता रहा। पुंछ जिले में मुगल रोड के साथ पीर की गली और आसपास के इलाकों, रामबन में बनिहाल पहाड़ियों, किश्तवाड़ में ‘सिंथन टॉप' और डोडा, कठुआ और रियासी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात होने की खबरें हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement