मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडी स्कूल की वैष्णवी और गीता स्कूल की स्नेहा ने पाया प्रथम स्थान

10:11 AM Nov 29, 2024 IST
निसिंग में जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियाेगिता में विजेताओं काे सम्मानित करते जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्टाफ सदस्य। -निस

असंध, 28 नवंबर (निस)
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से अमृत 2.0 योजना के तहत बृहस्पतिवार काे निसिंग शहर के एसडी मॉडल स्कूल और गीता निकेतन विद्यापीठ में जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया। एसडी स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कविता चौधरी और गीता निकेतन में चेयरमैन रकम सिंह राणा और प्रधानाचार्य मंजू बाला ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सलाहकार नेहा रानी, खंड निसिंग बीआरसी नवनीत सिंह व कनिष्ठ अभियंता श्रीभगवान ने शिरकत की। विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर रंगों से जल संरक्षण पर संदेश देते चित्र बनाये। जिला सलाहकार नेहा रानी ने कहा- जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें देश के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए जल की एक-एक बूंद को बचाना जरूरी हैं। खंड निसिंग से बीआरसी नवनीत सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण के बारे में प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई।
उन्हाेंने कहा कि पानी काे बनाया नहीं जा सकता, सिर्फ बचाया जा सकता है। एसडी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें छठी कक्षा की वैष्णवी ने प्रथम, नाैवीं कक्षा के महक ने द्वितीय और छठी कक्षा की उसिका ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। वहीं गीता निकेतन विद्यापीठ स्कूल की प्रतियाेगिता में 45 विद्यार्थियों में से 11वीं कक्षा की स्नेहा ने प्रथम, छठी कक्षा के अर्पिता ने द्वितीय और नाैवीं की दिव्या और महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement