मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्य महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने दी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि

08:28 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
भिवानी में मंगलवार को लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण करते वैश्य महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला व अन्य । -हप्र

भिवानी, 28 जनवरी (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वैश्य महाविद्यालय प्रबंधन समिति महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे। उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय एक लेखक, वकील, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने दयाल सिंह के साथ मिलकर 12 अप्रैल 1894 को भारत के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। ‘शेर-ए-पंजाब’ लाला लाजपत राय ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
प्राचार्या प्रो. सविता जैन ने कहा कि लाला लाजपत राय ने सदैव देशहित में कार्य किया। इस अवसर पर डॉ. वंदना वत्स, डॉ. सीमा बंसल, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. सरिता गोयल, डॉ. मोनिका मित्तल, प्रो. कमलेश, कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज साहित आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Related News