बैंस ब्रदर्स के साथ बैठकर महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कर रहे वड़िंग : बिट्टू
लुधियाना, 18 मई ( निस )
लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने शनिवार को बैंस बंधुओं के साथ बैठकर मीडिया के सामने महिला सशक्तीकरण के बारे में बात करने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से पार्टी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को खरी-खरी सुनाई।
बिट्टू ने कहा कि वडिंग द्वारा विजिन दस्तावेज जारी करते समय उनके साथ मंच पर पूर्व विधायक बैंस बंधू भी थे। बिट्टू ने कहा कि ये चौकाने वाला था कि बैंस बंधुओं की उपस्थिति में वड़िंग लुधियाना के लोगों के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा कैसे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों का सामना कर रहे बैंस ब्रदर्स कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, उस दिन से राजा वड़िंग को महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बिट्टू ने कहा कि बैंस बंधुओं के खिलाफ कम से कम 28 मामले दर्ज हैं और वे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर हैं। बिट्टू ने कहा कि आप और कांग्रेस एक दूसरे से अलग नहीं हैं।
लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू नें राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के मामले का हवाला दिया, जिन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव ने बेरहमी से हमला किया था।