चंडीगढ़ में टीकाकरण या नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
चंडीगढ़/पंचकूला, 28 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ के सरकारी दफ्तरों में जाने के लिए अब से टीकाकरण अथवा कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना से सावधानी के दृष्टिगत यह फैसला लिया है। उधर, शनिवार को ट्राईसिटी में काेरोना संक्रमित 12 मरीजों की पुष्टि हुई है।
प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी किए हैं कि सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए टीकाकरण जरूरी है या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट व्यक्ति के पास होनी चाहिए। यह भी जरूरी है कि रिपोर्ट 72 घंटों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। सरकारी कार्यालय में किसी काम के लिए आम लोग बुधवार या शुक्रवार को छोड़ कर किसी भी दिन दोपहर 12 बजे से एक बजे के समय में जा सकते हैं। संक्रमण के फिर से फैलने की संभावना के मद्देनजर शहर के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
मोहाली में 8 नये पॉजिटिव केस, 5 मरीज हुए स्वस्थ
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में शनिवार को कोविड-19 के 8 पॉजिटिव नये मामले सामने आए हैं, जबकि 5 मरीजों ने कोविड को मात दी है। जिला में अब 54 मामले एक्टिव हैं।
पंचकूला में कोरोना का एक केस
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव एक केस आया है। यह अलीपुर गांव का है। जिला में रिकवरी रेट 98.73 और पॉजिटिविटी रेट 0.09 प्रतिशत है। अब यहां सक्रिय केसों की संख्या 12 है। यहां सेक्टर 10 के सनातन धर्म मंदिर में हितैषी फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए दो दिन चले मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 601 लोगों ने टीकाकरण करवाया। श्री मथुरादास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने कैंप में स्वास्थ्य विभाग से डा. मीनू सचदेवा, स्टाफ नर्स मंजू देवी, एएनएम विमला के इस कैंप में योगदान के लिए आभार जताया।
चंडीगढ़ में कोरोना से गयी बुजुर्ग महिला की जान
कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक 76 वर्षीय महिला ने शनिवार को पीजीआई में दम तोड़ दिया। सेक्टर 23 निवासी महिला मधुमेह, हाईपर्टेंशन के अलावा हृदय रोग से पीड़ित थी। शहर के 3 सेक्टरों में 2 महिलाओं समेत 3 रोगियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सेक्टर 23, 38 वेस्ट और सेक्टर 46 में 1-1 मामला सामने आया। वहीं, 6 मरीजों को होम आइसोलेशन में स्वस्थ पाकर डिस्चार्ज कर दिया गया।