For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिक्षक दिवस से पहले सभी शिक्षकों को लगायें टीका

12:19 PM Aug 26, 2021 IST
शिक्षक दिवस से पहले सभी शिक्षकों को लगायें टीका
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी)

कोरोना से जंग में देश ने 60 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार काे यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्यों को इस माह टीकों की 2 करोड़ अतिरिक्त खुराकें उपलब्ध कराई जा रही हैं और उनसे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सलाह दी कि दूसरी खुराक का कवरेज बढ़ाने के साथ-साथ सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण पर ध्यान दें। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप, 27 से 31 अगस्त तक टीके की 2 करोड़ से अधिक अतिरिक्त खुराकें राज्यों को भेजी जाएंगी।

37593 नये केस, उपचाराधीन रोगी बढ़े

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37593 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,22,327 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2776 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इस अवधि में 648 संक्रमितों की मौत हो गयी, जबकि 34169 लोग इस महामारी से उबरे। कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। देश में कोरोना के कुल 3,25,12,366 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3,17,54,281 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गयी है। इस बीच, कोरोना संबंधी जांच का आंकड़ा 51.11 करोड़ के पार पहुंच गया है। मंगलवार को 17,92,755 टेस्ट किए गये। दैनिक संक्रमण दर 2.10 फीसदी दर्ज की गयी।

Advertisement

अफगानिस्तान से लौटे लोगों में 16 संक्रमित

अफगानिस्तान से मंगलवार को लौटे 78 लोगों में से 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं। गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आये तीनों ग्रंथी भी इनमें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उनसे आकर मिले थे। जानकारी के अनुसार सभी 78 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×