स्वास्थ्य विभाग में जल्द भरे जाएंगे खाली पद
बठिंडा, 29 नवंबर (निस)
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज बठिंडा के सरकारी अस्पताल का दौरा किया। यहां स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अस्पताल के अधिकारियों से बैठक करके अस्पताल में चल रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिले से संबंधित एसएमओ और जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा और लोगों को जल्द ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा कर उनका जायजा लिया और उन्होंने खुद ही मरीजों की जांच भी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को दवाओं से नहीं बल्कि अच्छे आहार से बनाए रखा जा सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी अस्पतालों की सूरत बदल दी जायेगी, पहले जिला स्तर के हॉस्पिटलों और फिर कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों का नवीणकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और बुनियादी जांच अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि बीमारी का शुरुआत में ही पता चल सके। स्वास्थ्य को दवाओं से नहीं बल्कि अच्छे आहार से बनाए रखा जा सकता है।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक बठिंडा (शहरी) जगरूप सिंह गिल और डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे विशेष तौर पर उपस्थित थे। पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के चेयरमैन अनिल ठाकुर, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, बठिंडा ग्रामीण के जिला प्रधान एवं शहरी सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन जितिंदर भल्ला, कार्यकारी सिविल सर्जन डा. रमनदीप सिंगला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी उषा गोयल के अलावा जिले से संबंधित एसएमओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित थे।