उत्तराखंड युवा मंच ने राज्य आंदोलन के शहीदों को किया याद, संगोष्ठी का आयोजन
चंडीगढ़, 2 अक्तूबर ( ट्रिन्यू)
उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को समर्पित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन गढ़वाल भवन, सेक्टर 29, चंडीगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टी. सी. नौटियाल (IFS), सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण निदेशक ने की। कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी का मुख्य विषय "उत्तराखंड का आर्थिक विकास और राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका" था। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजेंद्र प्रसाद ममगाई (अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, जी.बी. पंत कृषि विश्वविद्यालय) और श्री एच. सी. पुरोहित (डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय, देहरादून) शामिल थे। वक्ताओं ने उत्तराखंड के आर्थिक विकास में राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका और राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक कदमों पर गहन विचार-विमर्श किया।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीदों के बलिदान को याद करना था, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास और नेतृत्व की दिशा में सार्थक चर्चा कर भविष्य में उत्तराखंड को सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड युवा मंच द्वारा किया गया, जो समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। ये आयोजन राज्य की विकास योजनाओं और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।