Uttarakhand Weather: भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की सलाह, आठ लोगों की मौत
देहरादून, एक अगस्त (भाषा)
Uttarakhand Weather: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग प्रशासन ने यात्रियों से बृहस्पतिवार को अपनी केदारनाथ यात्रा स्थगित करने को कहा है। वहीं, उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बुधवार से वर्षा संबंधी घटनाओं में आठ व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और करीब छह अन्य लोग घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात की समीक्षा की तथा कहा कि प्रदेशवासियों और राज्य के बाहर से आए यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रभावित स्थानों पर बचाव दलों ने रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को #SDRF द्वारा रेस्क्यू कर आपातकाल हेलीपैड पर लाया जा रहा है। साथ ही इन लोगों से अन्य सहयात्रियों की जानकारी लेकर उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है। pic.twitter.com/Y3N673SyAx
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 1, 2024
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र की एक नहर में बुधवार रात दो व्यक्ति डूब गए। उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं जिनकी पहचान सुंदर सिंह और अर्जुन सिंह राणा के रूप में हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 1 अगस्त को राज्य के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।…
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 1, 2024
हरिद्वार जिले में रूड़की क्षेत्र के भारपुर गांव में भारी बारिश से एक मकान ढह गया जिससे उसके मलबे के नीचे दबने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा करीब छह लोग घायल हो गए। टिहरी जिले के घनसाली के जखनयाली गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami आज जनपद रुद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में फंसे स्थानीय लोगों व…— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 1, 2024
टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि मलबे से भानु प्रसाद (50) और उनकी पत्नी नीलम देवी (45) के शव बरामद हुए जबकि उनके पुत्र विपिन (28) को घायल अवस्था में निकाला गया।
#केदारनाथ यात्रा अपडेट
अवगत कराना है कि देर रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते....
● सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन 01 कि.मी. आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव एवं पहाड़ी दरकने से वाश आउट हो गया है। यहां पर फिलहाल किसी भी प्रकार की पैदल आवाजाही भी सम्भव नहीं है। pic.twitter.com/LIRXZ6fTqm— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 1, 2024
उन्होंने बताया कि देर रात करीब दो बजे सांस लेने में शिकायत के कारण विपिन को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ले जाया जा रहा था लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।
अवगत कराना है कि अभी की स्थिति में जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में फिलहाल बारिश कुछ हद तक थम गयी है या बूंदाबांदी तक सीमित रह गयी है।
• फिलहाल सभी जगह स्थिति सामान्य है।
• किसी भी प्रकार की अफवाह व भ्रामक सूचनाओं को फैलाने से बचें।अन्य अपडेट पृथक से जारी किया जायेगा। pic.twitter.com/fvEobLzi9s
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) July 31, 2024
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया गया है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे फिलहाल जहां भी हैं, सुरक्षित रूके रहें और अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें। परामर्श में कहा गया है कि इस समय सोनप्रयाग से आगे मोटरमार्ग और पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है।
श्री अभिनव कुमार, DGP उत्तराखंड महोदय की चारधाम यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपील।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/Sk05fjcR4M
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 31, 2024
मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारू होने की सूचना अलग से दी जाएगी। बीती रात भारी बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ते पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया तथा पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर रास्ते में आ गए हैं। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दौरान वहां फंस गए करीब 200 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया ।
इसके अलावा, सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जल चेतावनी स्तर के आसपास होने के कारण पार्किंग क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार, देहरादून में ही पिछले 24 घंटों में 172 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। राज्य में अतिवृष्टि की स्वयं निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी और राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में धामी ने कहा कि प्रदेश में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित होने की सूचना मिली तथा बचाव दलों ने रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
उन्होंने कहा, ‘‘रामबाड़ा, भीमबली, जखनयाली व अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहा हूं। प्रशासन को नुकसान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।''