मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उत्तराखंड रोडवेज़ की बस कंडाघाट के पास पलटी, 24 घायल; 6 गंभीर

07:54 AM Oct 10, 2024 IST
सोलन के कंडाघाट के समीप पलटी उत्तराखंड रोडवेज की बस ।- निस

सोलन, 9 अक्तूबर (निस)
शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस सोलन के कंडाघाट के समीप बुधवार दोपहर बाद पलट गई। हादसा कंडाघाट के समीप निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ। उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की बस में हादसे के समय करीब 30 लोग सवार थे। घायलों को कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 3 को आईजीएमसी शिमला और 3 को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में रैफर गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की इस बस कंडाघाट सुरंग के पास तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के कारण तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां से मामूली घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। बस उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की थी। टनकपुर उत्तराखंड के चंपावत जिला के तहत आता है। बस में सवार अधिकांश सवारियां नेपाली मूल की बताई जा रही है। सोलन पुलिस ने बताया कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। सोलन पुलिस ने बस चालक तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement