For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand News : भतीजी के विवाह में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ, शनिवार को जाएंगे अपने स्कूल

08:38 PM Feb 07, 2025 IST
uttarakhand news   भतीजी के विवाह में शामिल हुए cm योगी आदित्यनाथ  शनिवार को जाएंगे अपने स्कूल
Advertisement

पौड़ी, 7 फरवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर में भतीजी की शादी में शामिल हुए। हालांकि, योगी की मौजूदगी में हुए विवाह समारोह से मीडिया को दूर रखा गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

समारोह में करीब एक घंटा रुकने के बाद धामी और रावत हवाई मार्ग से वापस देहरादून लौट गए। योगी तीन दिवसीय दौरे पर पंचुर पहुंचे और शनिवार को वह निकटवर्ती ठांगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी जाएंगे। योगी ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है हालांकि इससे पहले, जब वह गोरखपुर से सांसद थे, तब भी यहां आए थे।

Advertisement

कार्यक्रम की तैयारी में जुटे स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ यहां बच्चों से बातचीत करेंगे और इसके बाद वह कांडी स्थित ‘राजकीय जूनियर हाईस्कूल' भी जाएंगे और वहां भी बच्चों से बातचीत करेंगे। कांडी गांव योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का गांव है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पंचूर, ठांगर सहित आसपास इलाकों में उत्साह का माहौल है।

योगी के इस दौरे को उनके बचपन की यादों से जोड़कर देखा जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शाह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया है और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी अपने पूर्व छात्र के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में योगी आदित्यनाथ का यहां दाखिला हुआ था।

मुख्यमंत्री पंचुर पहुंचे थे और उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में ब्रम्हलीन संत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। उसके बाद उन्होंने अपने पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फुट उंचे तिरंगे व दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया था। आदित्यनाथ ने सिद्धपीठ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा की और उन्होंने महाविद्यालय की गौरक्ष पत्रिका का विमोचन भी किया था। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को ही लखनऊ लौटेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement