मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उत्तराखंड जागृति मंच ने किया पंचकूला में छबील व भंडारे का आयोजन

09:22 AM Jun 30, 2025 IST

पंचकूला, 30 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Panchkula News: उत्तराखंड जागृति मंच (पंजीकृत) पंचकूला द्वारा सेक्टर 11 व 15 चौक के समीप विशाल छबील व भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल, छोले-आलू, रोटी, हलवा, खीर तथा आइसक्रीम का लंगर परोसा गया। खास बात यह रही कि छबील में टैंक का पानी न देकर देसी उत्पाद और दूध के साथ मिलाकर शुद्ध आरओ जल पिलाया गया।

Advertisement

इस वर्ष मंच ने छबील, भंडारा के साथ-साथ आइसक्रीम का लंगर भी लगाया। इस अवसर पर जागृति मंच की ओर से अध्य्क्ष सुदेश वशिष्ठ , वरिष्ठ उप प्रधान चंद्रमोहन वशिष्ठ, उप प्रधान शशि पुरोहित, महासचिव विश्वनाथ भट्ट, सचिव गिरीश सेमवाल, वित्त सचिव, महेश नौटियाल, उप वित्त सचिव संतोष सेमवाल उपस्थित थे।

इसके अलावा बिशम्बर दत्त सेमवाल, ललित मोहन पुरोहित, जगदीश सेमवाल , उमेश गैरोला, शशि प्रकाश सेमवाल, खिलेश चंद्र सती तथा महिला संकीर्तन मंडली की प्रधान सरला बेंजवाल, सचिव उर्मिला किमोठी, अनूपा भट्ट, रेखा सेमवाल, प्रभा पुरोहित, सुमेधा वशिष्ठ, नर्वदा शर्मा , कुसुम देवशाली, प्रभा वशिष्ठ, वृंदा किमोठी, पूनम सेमवाल, चित्रा भट्ट, कुसुम बेंजवाल आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अदा की।

इस अवसर पर ट्राई सिटी से उत्तराखंड की सभी सभाओं, संस्थाओं, मंच के सदस्यों ने अपने उपस्थिति दर्ज करवाई विशेष रूप से गढ़वाल सभा पंजीकृत चंडीगढ़ एवं पंचकूला के प्रधान क्रमश शंकर सिंह पवार एवं हरीश शर्मा, महासचिव बीरेंदर कंडारी, उमा राणा, पूर्व प्रधान विक्रम बिष्ट, पूर्व महासचिव जगदीश असवाल आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रकाश देवशाली, पूर्व सरपंच गोपाल बेंजवाल, रूद्रप्रयाग जन कल्याण मंच के पूर्व प्रधान सरूप सिंह रावत, टिहरी ग्राम विकास परिषद के प्रधान दीपक उनियाल, चमोली पर्वतीय परिषद के प्रधान चैन सिंह राणा, महिला मोर्चा चंडीगढ़ से रेखा रावत, समाज सेवी शैलेश शर्मा आदि भी पहुंचे।

(सभी फोटो स्रोतः उत्तराखंड जागृति मंच पंजीकृत पंचकूला)

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsSudesh VashishtUttarakhand Jagriti ManchxPanchkula Newsउत्तराखंड जागृति मंचपंचकूला समाचारसुदेश वशिष्ठहिंदी समाचार