मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सतत विकास लक्ष्य में उत्तराखंड प्रथम, धामी ने दी बधाई

07:05 AM Jul 14, 2024 IST
Advertisement

देहरादून, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)
नीति आयोग की एसडीजी 2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखंड को सतत विकास लक्ष्य में प्रथम स्थान दिया है। इस रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बधाई देते हुए कहा, ‘प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के विकासोन्मुखी प्रयासों से आज हमारा प्रदेश अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ा है।’
सीएम ने राज्य सरकार में कैबिनेट के सहयोगियों, शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बधाई दी। एसडीजी की रिपोर्ट में विभिन्न मानकों के हिसाब से अंक दिए जाते हैं जिसमें उत्तराखंड को सर्वाधिक अंक मिले। धामी ने कहा,
‘हमारी सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ ‘विकसित उत्तराखण्ड’ की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
राज्य में पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करते हुए सर्वस्पर्शी एवं सर्वांगीण विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement