उत्तराखंड के सीएम धामी, स्वामी रामदेव ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि
गुरुग्राम, 19 मार्च (हप्र) : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के गुरुग्राम के गांव जमालपुर स्थित घर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के बड़े नेता, मंत्री पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपेंद्र यादव के दिवंगत पिता कदम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। योग गुरु स्वामी रामदेव ने दिवंगत कदम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कदम सिंह यादव बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहे। स्वामी रामदेव के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सदस्य विजय सिंह तोमर, राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार, विधायक अजय सिंह, पूर्व सांसद अशोक अर्गल, अजय यादव, कृष्णा गौड़ समेत अनेक नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि दी।