Uttarakhand civic elections: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नहीं डाल पाए वोट, वोटर लिस्ट से नाम कटा
चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
Uttarakhand civic elections: उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच, जब मतदान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मतदान केंद्र पर पहुंचे तो पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है।
रावत ने कहा कि वह वर्ष 2009 से देहरादून के निरंजनपुर क्षेत्र में लगातार मतदान करते रहे हैं, लेकिन वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। रावत ने कहा कि जब उन्होंने वोटर लिस्ट खंगाली तो उनका नाम नहीं मिला।
रावत ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। साथ ही यह भई कहा कि उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए था। वह भी ऐसी स्थितियों में जब भाजपा नाम जोड़ने व हटाने का काम करती रहती है।
यह भी पढ़ेंः Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हमले की रात कहां थीं पत्नी करीना कपूर, खुल गया राज
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने जब राज्य निर्वाचन आयोग से इस मुद्दे पर शिकायत की तो उन्हें जवाब मिला कि सर्वर खराब होने के कारण उनका नाम सूची में दर्ज नहीं हो पाया। इस कारण वह मतदान नहीं कर सकते। बता दें, उत्तराखंड में आज 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।