For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Accident : हरिद्वार में खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत 

07:22 PM Jan 02, 2025 IST
uttarakhand accident   हरिद्वार में खड़े ट्रक से टकराई कार  हरियाणा के 4 लोगों की मौत 
Advertisement

हरिद्वार (उत्तराखंड), दो जनवरी (भाषा)

Advertisement

हरिद्वार जिले के बहादराबाद इलाके में एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार हरियाणा के चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी दी।

बहादराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात शनिदेव मंदिर के पास हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

बाद में उनमें से एक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान केहर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36) और प्रकाश (40) के रूप में हुई है। केहर, आदित्य और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लिसाड़ी गांव के निवासी थे। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान महिपाल के रूप में हुई है, जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में इलाज जारी है। ट्रक चालक रहमान वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके शौचालय गया था और इसी दौरान दुर्घटना हो गई।

किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला

जैसे ही हादसे का दुखद समाचार गांव लिसाड़ी पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। गांव के लोग शोक व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिजनों से मिल रहे थे। चारों परिवार में हाहाकार मचा हुआ था। गांव के पूर्व सरपंच जितेन्द्र ने बताया कि हादसे की सूचना रात 12 बजे के करीब पीडि़त परिवारों को मिल गई थी।

सभी परिवार के लोग रुड़की के लिए रवाना हो गए हैं। वे अभी तक नहीं लौटे हैं। अनुमान है कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। मृतकों के परिवारों व गांव में मातम छाया हुआ है।

Advertisement
Tags :
Advertisement