मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

UP Crime News : इश्क का खूनी अंजाम... प्रेमी ने पहले की महिला की निर्मम हत्या, सूटकेस में छिपाकर फेंका शव

07:05 PM Jun 06, 2025 IST

हापुड़, 6 जून (भाषा)

Advertisement

UP Crime News : उत्तर प्रदे‍श के हापुड़ जिले में एक सप्ताह पहले एक बंद सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद और संदेह की वजह से कथित प्रेमी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महिला का शव पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में रजवाहे के पास से एक बंद पड़े सूटकेस से बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली नीलेश के रूप में हुई जबकि हत्या के आरोप में दिल्‍ली के ही विनोद नगर निवासी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि उसने अन्य संबंधों और उधार दिए 5.50 लाख रुपये वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में चुन्नी से गला दबाकर नीलेश की हत्या की थी।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गाड़ी, कागजात, फोन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 30 मई को पिलुखवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा रजवाहे पर बंद सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया था। पिलखुआ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पटनीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सतेंद्र ने बताया कि उसका नीलेश से प्रेम संबंध था और पिछले वर्ष अक्टूबर में जब वह पंजाब के पटियाला में रह रहा था तब नीलेश का फोन अक्सर व्यस्त मिलता था।

उन्होंने बताया कि सतेंद्र ने नीलेश का फोन जांचने की कोशिश की, लेकिन वह ‘लॉक' था। अधिकारी ने बताया कि सतेंद्र ने नीलेश से 5.50 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से दो लाख रुपये वह वापस मांग रही थी और इस बात को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।

पुलिस के अनुसार, 28 मई को नीलेश सतेंद्र के कमरे पर मिलने आई थी और रुपये वापस करने के दबाव की वजह से आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में रखे सूटकेस में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि टोल टैक्स से बचने के लिए उसने रजवाहे पर सूटकेस फेंक दिया और दिल्ली लौट आया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नीलेश का फोन तोड़कर गाजीपुर के नाले में फेंक दिया ताकि कोई शक न करे। पुलिस ने बताया कि नीलेश के पिता अहिबरन ने मयूर विहार थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और मामले की जांच के दौरान सतेंद्र यादव मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र ने अपराध कबूल कर लिया है और बरामद सामान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अदालत में आरोपपत्र दायर करेगी।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHapurHindi Newslatest newsUP Crime NewsUP newsuttar PradeshUttar Pradesh Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार