मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उत्तर प्रदेश : आदमखोर चौथा भेड़िया भी पकड़ा

07:31 AM Aug 30, 2024 IST

बहराइच (उप्र), 29 अगस्त (एजेंसी)
वन विभाग की टीम ने जिले की महसी तहसील में लोगों को निशाना बनाने वाले एक नर भेड़िए को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया। ‘आपरेशन भेड़िया’ के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि उन्होंने घाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट पिंजरे व जाल लगाये थे। बृहस्पतिवार सुबह नदी के किनारे लगे जाल में फंसते ही भेड़िए को कैद कर लिया गया। पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है। इससे पूर्व तीन भेड़िए पकड़े गये थे। उन्होंने बताया कि पद चिह्नों और अन्य तरीकों से किए गए विश्लेषण के आधार पर माना जा रहा है कि क्षेत्र में अभी एक और वयस्क मादा भेड़िया अपने बच्चे के साथ मौजूद है, जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों का एक झुंड बीते करीब डेढ़ महीनों से लोगों को निशाना बना रहा है। इनके हमलों में अब तक छह बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब ढाई दर्जन लोग घायल हुए हैं।

Advertisement

Advertisement