उत्तर हरियाणा बिज़ली निगम रोहतक में लगायेगा खुला दरबार
06:13 AM Nov 05, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 4 नवंबर (हप्र)
अधीक्षक अभियंता इंजीनियर मनिंदर कादयान ने बताया कि डिविजन नम्बर एक के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए राजीव गाँधी विद्युत भवन रोहतक में द्वितीय तल पर खुला दरबार लगाया जाएगा। अधीक्षक अभियंता कादयान ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस शिविर में उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा। कार्यकारी अभियंता (चेयरपर्सन), इंजीनियर सीमा नारा उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, डिविजन रोहतक ने बताया कि नवंबर महीने की 13, 20 और 27 तारीख को भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement