मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंटर कॉलेज योग में गुजविप्रौवि की यूटीडी टीम प्रथम

10:21 AM Oct 16, 2024 IST

हिसार, 15 अक्तूबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) की यूटीडी (विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभाग) की टीम ने फतेहचंद महिला महाविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने महिला वर्ग में यूटीडी गुजविप्रौवि की टीम के प्रथम आने पर समस्त विजेता व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता हेतु चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महिला वर्ग की प्रतियोगिता में यूटीडी (गुजविप्रौवि) टीम प्रथम, एफसी कॉलेज की टीम द्वितीय, हांसी के एसडी कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। योग विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. शबनम जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमों और एकल वर्ग में 13 लड़कों व 18 लड़कियों ने भाग लिया। महिला व पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विशिष्ट योगासनों का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता हेतु बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आठ खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
विजेता टीम में योग विज्ञान विभाग से एमएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्रा स्नेहलता, इंटेग्रेटिड बीएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्राएं रीटा देवी, सौम्या ओझा, प्रीति चौहान, प्रीति, तनीषा एवं बीएससी साइकोलॉजी की छात्रा नेनसी प्रतिभागी रही। जिनमें से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता हेतु बीएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्र रीटा देवी एवं बीएससी साइकोलॉजी की छात्रा नेनसी का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक योगाचार्य प्रकाश कुलपति के मनोनीत सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement