मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूटी कर्मचारियों ने मांगें मनवाने के लिए काले बिल्ले लगाकर किया काम

07:45 AM Sep 05, 2024 IST
मनीमाजरा में बुधवार को एमसीसी वर्कर्ज सूनियन के कर्मी काले बिल्ले लगाकर विरोध जताते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 सितंबर (हप्र)
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले यूटी कर्मचारियों ने बुधवार को मांगें मनवाने के लिए विरोधस्वरूप काले बिल्ले लगाकर अपने अपने विभागों में काम किया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, कमल कुमार, संजय दूहन, कुलदीप सिंह, यादराम, सरवन कुमार, रविंदर बिंदु, अशोक कुमार, छांगा सिंह और गुरमीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा, इस कारण कर्मचारियों में रोष है। यूटी कर्मचारियों ने रोष स्वरूप काले बिल्ले लगाकर काम किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो 11 सितंबर को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

ये हैं मुख्य मांगें

आउटसोर्स वर्कर्स और डीसी रेट वर्कर्स के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनायी जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए, वेतन हर महीने की 7 तारीख से पहले दिया जाए, कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, खाली पदों को जल्द भरा जाए, छठे वेतन आयोग का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को जल्द दिया जाए, टॉयलेट ब्लॉक मनीमाजरा का एमओयू खत्म कर कर्मचारियों को डीसी रेट दिया जाए, पेंशन ऑर पेंशन लाभ कर्मचारियों को जल्द दिए जाए, यूटी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल लाभ दिया जाए, इंजीनियरिंग विभाग में काम कर रहे पीयन के नियमों में संशोधन किया जाए, बागवानी विभाग में हेड माली के प्रोमोशन के पद जल्द भरे जाएं, 31.12.96 के बाद भर्ती हुए डेलीवेज कर्मचारियों को पाॅलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, चौकीदारों के काम के 8 घंटे फिक्स किए जाए, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बढ़ाया जाए।

मनीमाजरा एमसीसी सब ऑफिस में जताया विरोध

एमसीसी वर्कर्स यूनियन, सब आॅफिस मनीमाजरा द्वारा बुधवार को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । यूनियन प्रधान सुरमुख सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले किया गया। सुरमुख सिंह ने बताया कि ओल्ड एनएसी के 27 कर्मचारी जो कि 2022 में रेगुलर हुए थे, उनका न तो अभी तक पीएफ काटा जा रहा है और न ही उनका प्रोवेशन पीरियड क्लीयर किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में यूनियन के जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार, चेयरमैन सतिंदर कुमार, सलाहकार नरिंदर चौधरी, पवन कुमार, अश्वनी कुमार, अमरजीत सिंह, दविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement