मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूटी कर्मचारियों ने की रैली

07:17 AM Apr 30, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों की अनदेखी से नाराज़ यूटी कर्मचारियों ने मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आंदोलन के चौथे चरण में क्रिकेट स्टेडियम के सामने रैली का आयोजन किया। रैली में भारी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और प्रशासन व एमसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने मांगपत्र डीएसपी उदयपाल के माध्यम से चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपा गया। रैली में मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण को रोकने, उनके लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाने और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि समय पर वेतन का भुगतान हो, ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण पर कार्रवाई की जाए और यूटी कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए। इस मौके पर संयोजक अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी कमल कुमार, सतविंदर, नारद, जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह, रविंदर, बिंदु यादराम, अशोक कुमार और गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन और एमसी कर्मचारियों की जायज़ मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है और बार-बार आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement