मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US की सबसे बड़ी ज्वेलरी चोरी: 834 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे-जेवरात चोरी, 7 आरोपी चिन्हित

12:19 PM Jun 18, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

लॉस एंजेलिस, 18 जून (एपी)

Advertisement

US gold theft case: अमेरिका के इतिहास की संभवत: सबसे बड़ी आभूषण चोरी के मामले में सात आरोपियों की पहचान की गई है जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक पहले से जेल में है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राधिकारियों ने बताया कि लॉस एंजिलिस में बख्तरबंद ट्रक का पीछा करने और 10 करोड़ (लगभग 834 करोड़ रुपये) अमेरिकी डॉलर मूल्य के हीरे, पन्ने और अन्य कीमती वस्तुएं चुराने के मामले में संलिप्तता को लेकर सात लोगों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, सात में से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें लॉस एंजिलिस की संघीय अदालत में पेश किया जाना है। इनमें से चार आरोपी फरार है जबकि एक संदिग्ध एरिजोना में चोरी के एक अन्य मामले में जेल में सजा काट रहा है।

प्राधिकारियों ने बताया कि पाब्लो राउल लूगो लारोइग और जेसन नेलन प्रेसिला फ्लोरेस को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और दोनों पर संघीय चोरी एवं साजिश के आरोप लगाए गए हैं।

अभियोग के अनुसार, संदिग्धों ने जुलाई 2022 में सैन फ्रांसिस्को के पास एक अंतरराष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी से 73 बैग भर कर आभूषण ले जा रहे बख्तरबंद ट्रक का करीब 300 मील तक पीछा किया और बाद में वे ट्रक में से 24 बैग लेकर भाग गए।

प्राधिकारियों ने कहा कि इन बैग में सोना, माणिक और महंगी घड़ियां भी थीं। कैलिफोर्निया में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि कुछ आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
America gold theftAmerica Newsbiggest theftHindi Newsअमेरिका समाचारअमेरिका सोना चोरीसबसे बड़ी चोरीहिंदी समाचार