राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल ठीक नहीं : शंकराचार्य
बहादुरगढ़, 27 अक्तूबर (निस)
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 ने कहा कि आज राजनीति में धर्म का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाने के लिए कई दशक तक कानून की लड़ाई लड़कर संघर्ष किया, उन्हें राम मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में बुलाया तक नहीं गया और न ही किसी भी पक्षकार को मंदिर निर्माण ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया है।
वे सेक्टर-15 ओमेक्स सिटी में एडवोकेट बलबीर सिंह के निवास पर प्रवास कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं को दीक्षा दिलाते हुए सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प कराया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने धर्मपत्नी व परिजनों के साथ दीक्षा ग्रहण की। शंकराचार्य ने कहा की वे धर्म संचार यात्रा के तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों में जाएंगे और 23वां कार्यक्रम चंडीगढ़ में होगा।