गुरुग्राम, 30 नवंबर (हप्र)USICON-24' प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में आयोजित यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 34वें नॉर्थ जोन वार्षिक सम्मेलन 'यूजिकॉन-24' का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने जोर दिया कि चिकित्सा उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान और रोगी देखभाल को उन्नत बनाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा जगत से जुड़े इस सम्मेलन को राज्य के लिए लाभकारी बताते हुए आयोजकों से आग्रह किया कि वे यहां हुई चर्चाओं के सार्थक परिणामों को साझा करें। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में चिकित्सकों के सुझावों का उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. यादव, डॉ. एन.पी. गुप्ता, डॉ. पी.पी. सिंह, और एनएचएम हरियाणा के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।सम्मेलन की प्रमुख बातेंसम्मेलन में 1,000 से अधिक युवा यूरोलॉजिस्ट अपने अनुभव साझा करेंगे।गुरुग्राम के अस्पतालों से 10 से अधिक लाइव ऑपरेशन प्रसारित किए जाएंगे।यूरोलॉजी में हालिया विकास पर आधारित 3 लाइव ऑपरेशन का प्रदर्शन किया जाएगा।यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्मारिका का विमोचन किया गया।