किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग करने की निंदा
बाबैन, 8 सितंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन ने करनाल में कल किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग करने की कड़ी शब्दों में निंदा की। भाकियू के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह भूखड़ी और ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर घिरसरपड़ी के नेतृत्व में किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर जमकर भड़ास निकाली। भाकियू नेता सुखविन्द्र भूखड़ी ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के उस बयान कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी कांग्रेस का एजेंट है, की कड़ी आलोचना करते हुए जेपी दलाल को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी। उन्होंने कहाकि गुरनाम सिंह चढ़ूनी कांग्रेस का एजेंट नहीं है बल्कि भाजपा के सारे बड़े नेता पूंजिपतियों के एजेंट बन कर किसानों का शोषण करने पर उतारू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसल और नस्ल को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है और तब तक आंदोलन जारी रखेगा जब तक किसानों को उनकी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी नहीं मिलेगी।