डोभी गांव में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग, कार्रवाई की मांग
हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)
लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भाग लेने आए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व एसडीएम ज्योति मितल को गांव डोभी निवासी ब्लॉक पार्षद वार्ड-6 व किसान नेता प्रदीप बैनीवाल ने ज्ञापन सौंपा और गांव पंचायत द्वारा ढाणियों के पक्के करवाये जा रहे रास्तों व अन्य विकास कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की शिकायत की। ज्ञापन में सरपंच और ठेकेदार के खिलाफ जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रदीप बैनीवाल ने ज्ञापन के साथ घटिया निर्माण सामग्री के प्रमाण भी दिये हैं। ज्ञापन में कहा है कि वह गांव डोभी पंचायत समिति का ब्लॉक नम्बर -2 से सदस्य व वार्ड नम्बर 6 से चयनित सदस्य है। गांव का सरपंच ठेकेदार से ढाणियों के रास्तों का निर्माण पंचायत के पैसे से करवा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्माण कार्य में घटिया ईंटें व निम्न स्तर की सामग्री लगाई जा रही है।
इस अवसर पर प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि उसने स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का विरोध किया। निर्माण कार्य में घटिया ईंटें लगाई जा रही हैं। प्रदीप बैनीवाल ने आरोप लगाया कि गांव में बने पशु चिकित्सालय के शेड के नीचे फर्श में घटिया सामग्री लगाई गई। शमशान भूमि की चारदीवारी के साथ लगती फिरनी में घटिया ईंटें, फिरनी की खत्तियों के रास्ते में घटिया माल लगाया गया। अनेकों रास्ते जो बनाए गये हैं, वे भी घटिया सामग्री लगाकर बनाये गये हैं। उन्होंने पंचायत मंत्री से मांग की है कि निर्माण कार्य की तुरंत जांच करवाकर दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।