मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में लगने वाली किसान मंडी में पॉलीथिन का प्रयोग

08:03 AM Jun 16, 2024 IST
पंचकूला के सेक्टर 20 की मंडी में पोलीथीन लिफाफे में डाल कर सब्जी देता वेंडर। हप्र

पंचकूला, 15 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि पंचकूला में हर रोज लगने वाली तथाकथित किसान मंडी में रेहड़ी और फड़ी वाले जमकर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाना चाहते हैं। मंडी में उनकी मुहिम को झटका लग रहा है। इस मामले में सिहाग ने आयुक्त एवं महापौर नगर निगम पंचकूला से आग्रह किया है कि किसान मंडी में जो घटिया किस्म का प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है, उस पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने स्थानीय विधायक से भी आग्रह किया है वे इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करें।

Advertisement

Advertisement