मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव के समय ईडी का इस्तेमाल सरकार की घटिया मानसिकता : राव नरेंद्र सिंह

10:17 AM Jul 21, 2024 IST
कनीना में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह। -निस

कनीना, 20 जुलाई (निस)
हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने शनिवार को कनीना मे आयोजित पत्रकार सम्मलेन मे भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि चुनाव के समय ईडी भेजना सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक है। राजस्थान, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा में चुनाव के समय ईडी का इस्तेमाल किया गया। चुनाव के समय ईडी का प्रयोग करना अशोभनीय है। नेताओं से कहीं कोई गलती होती है तो उसके लिए वे स्वतंत्र जांच को तैयार हैं, सरकार बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इसकी जांच कराए। इस सरकार में पेपर लीक घोटाला हुआ है। आम आदमी को पोर्टल के जाल में उलझा कर रख दिया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर आमजन को पोर्टल से छुटकारा मिलेगा वहीं 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी व बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव होने तक घर नहीं बैठेंगे। अगले 3 महीने सिर्फ जनसंपर्क और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष ही एकसूत्री कार्यक्रम है। इस अवसर पर कृष्ण प्रकाश यादव, जांगिड़ सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पैकन, सुमेर सिंह, राजकुमार यादव, रतन सिंह, मनोज कुमार, हनुमान सिंह, कर्ण सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement