मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रयोग करें विभाग : डॉ. अभिषेक

08:03 AM Apr 28, 2024 IST
डीसी ऑफिस सोलन में वित्त व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डॉ. अभिषेक जैन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
Advertisement

सोलन, 27 अप्रैल (निस)
वित्त व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डॉ. अभिषेक जैन की अध्यक्षता में यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में सोलन जिला में संबंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डॉ. अभिषेक जैन ने विभागों से डिजिटल प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों में दैनिक कार्यों को और सुगम, समयबद्ध व त्वरित पूरा करने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों से इनका अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। समीक्षा बैठक में डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग के तहत ई-ऑफिस, ई-डाक प्रणाली की प्रगति, लोकमित्र केन्द्रों में सेवाओं की पहुंच एवं गुणवत्ता सहित भारत नेट व दूरसंचार सम्पर्क एवं कवरेज और मोबाइल टावरों की आवश्यकता से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर श्रम एवं रोजग़ार, युवा सेवाएं एवं खेल, योजना और आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा एवं समीक्षा की गई। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, ई-डिस्ट्रिकट मैनेजर सोलन हिमांशु शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement