For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शोध में सावधानी से करें एआई का प्रयोग : नरसीराम बिश्नोई

10:32 AM Feb 25, 2024 IST
शोध में सावधानी से करें एआई का प्रयोग   नरसीराम बिश्नोई
Advertisement

हिसार, 24 फरवरी (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, होिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान समय में शोध तथा अनुसंधान में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंसी (एआई) की भूमिका बढ़ती जा रही है। शोधार्थियों को सावधानी तथा जिम्मेदारी से एआई का प्रयोग करना चाहिए। प्रो. नरसी राम बिश्नोई विश्वविद्यालय के कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। विभागाध्यक्ष प्रो. ओपी सांगवान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का स्तर उस विश्वविद्यालय की शोध की गुणवत्ता से ही जाना जाता है। शोधार्थी विश्वविद्यालय की रीढ़ होते हैं। उन्होंने शोधार्थियों को उच्च स्तरीय शोध के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि वे अपने शोधपत्रों को एससीआई, स्कोप्स तथा प्रतिष्ठित जर्नल्ज में ही प्रकाशित करवाएं। शोधपत्र प्रकाशित होने से शोध की पहचान बढ़ती है तथा शोध और अधिक उपयोगी हो पाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement