USA Tariffs अमेरिकी शुल्क बढ़ा, फिर भी चीन का निर्यात बढ़ा; आयात में गिरावट
बीजिंग/बैंकॉक, 14 अप्रैल (एजेंसी)
USA Tariffs अमेरिका द्वारा आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद मार्च 2025 में चीन के निर्यात में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि आयात 4.3 प्रतिशत घटा है। यह जानकारी चीन की सीमा शुल्क प्रशासन ने सोमवार को दी।
वर्ष 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में चीन का कुल निर्यात 5.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आयात में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी दौरान अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष 76.6 अरब डॉलर रहा, जबकि सिर्फ मार्च में यह 27.6 अरब डॉलर रहा। मार्च में अमेरिका को चीन के निर्यात में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में चीन से होने वाले अधिकतर आयात पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों में बदलाव के चलते यह शुल्क बढ़ाया गया है।
सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि चीन "जटिल और गंभीर स्थिति" का सामना कर रहा है, लेकिन वह दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने चीन के विविध निर्यात बाजार और मजबूत घरेलू मांग की ओर इशारा किया।