मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

USA यूक्रेन को एक अरब डॉलर की मदद देगा अमेरिका

05:19 AM Dec 09, 2024 IST

सिमी वैली, 8 दिसंबर (एजेंसी)
USA  अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने के लिए लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर की और सहायता दी जाएगी। नवीनतम राहत में ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ के लिए ड्रोन और गोला-बारूद मुहैया कराए जाएंगे। अमेरिका की ओर से 98.8 करोड़ डॉलर का यह पैकेज गत सोमवार को घोषित 72.5 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता से अलग है।

Advertisement

USA  फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से अमेरिका यूक्रेन को 62 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता उपलब्ध करा चुका है। माना जा रहा है अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले माह पदभार संभालने से पहले बाइडेन प्रशासन कीव को मजबूत करने के लिए कांग्रेस (संसद) द्वारा स्वीकृत पूरी धनराशि को खर्च करना चाहता है। ऑस्टिन ने कहा, ‘यह सहायता मुहैया कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।’

Advertisement
Advertisement

Related News