US Travel Ban ट्रंप ने 12 देशों पर फिर लगाया यात्रा प्रतिबंध, कई और देशों पर भी कड़े प्रतिबंध
वाशिंगटन, 5 जून (एजेंसी)
US Travel Ban अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल की विवादास्पद यात्रा प्रतिबंध नीति को दोबारा लागू करते हुए बुधवार रात एक नए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। इस फैसले के तहत 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि अन्य सात देशों पर कड़े प्रतिबंध लागू होंगे।
प्रतिबंधित देशों में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं। ये प्रतिबंध सोमवार रात 12:01 बजे से प्रभावी होंगे।
ट्रंप ने कहा कि मुझे अमेरिका और उसके लोगों की सुरक्षा तथा राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए कार्य करना होगा।" इसके अलावा बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला से आने वाले लोगों पर भी कड़े प्रवेश नियम लागू किए गए हैं।
ट्रंप के अनुसार, यह निर्णय एक व्यापक सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसे विदेश विभाग, गृह सुरक्षा विभाग और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने तैयार किया।
गौरतलब है कि ट्रंप ने 2017 में भी मुस्लिम बहुल सात देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिससे वैश्विक स्तर पर भारी आलोचना हुई थी। नया प्रतिबंध एक बार फिर अमेरिका की इमिग्रेशन नीति और इसके राजनीतिक प्रभावों पर बहस छेड़ सकता है।