मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका का आईएस के ठिकाने पर ड्रोन से निशाना

11:57 AM Aug 29, 2021 IST

वाशिंगटन/ काबुल, 28 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका की सेना ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ‘साजिशकर्ता’ के खिलाफ ड्रोन हमला किया। काबुल हवाई अड्डे पर धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था। ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान’ (आईएसआईएस-के) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका की सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा, ‘अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस-के साजिशकर्ता के खिलाफ आज अभियान चलाया। यह ड्रोन हमला अफगानिस्तान के नांगहर प्रांत में हुआ। शुरुआती संकेत मिले हैं कि हमने लक्षित व्यक्ति को मार दिया है। किसी भी असैन्य व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी नहीं है।’

हवाई अड्डे के भीतर भी अब तालिबान : तालिबान बलों ने शनिवार को काबुल हवाई अड्डे को बड़े पैमाने पर सील कर दिया। उसके प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान बलों ने हवाई अड्डे के भीतर कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और वह शांतिपूर्वक नियंत्रण करने के लिए तैयार हैं। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
अमेरिकाठिकानेड्रोननिशाना