मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Presidential Election: मिशेल ओबामा ने मिशिगन में कमला हैरिस के लिए मांगे वोट

10:49 AM Oct 27, 2024 IST
कमला हैरिस और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा कलामाज़ू, मिशिगन में विंग्स इवेंट सेंटर में एक अभियान रैली के दिन एक-दूसरे को देखते हुए। रॉयटर्स

केलमजू (अमेरिका), 27 अक्टूबर (एपी)

Advertisement

US Presidential Election: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने पुरुषों से कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील की जिससे वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकें।

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में मिशिगन में शनिवार को एक रैली में मिशेल ओबामा ने कहा कि यदि डोनाल्ड ट्रंप पुन: राष्ट्रपति बनते हैं तो महिलाओं की जान खतरे में पड़ जाएगी।

Advertisement

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। ओबामा ने कहा कि कुछ पुरुष विकास की धीमी गति के कारण गुस्से में ट्रंप को मतदान कर सकते हैं, लेकिन ‘‘आपके इस गुस्से का असर बाकी चीजों पर पड़ेगा।''

मिशेल ओबामा ने कहा, ‘‘अगर आप इस चुनाव में सही व्यक्ति को नहीं चुनते हैं तो आपके गुस्से का खामियाजा आपकी पत्नी, आपकी बेटी, आपकी मां और हम महिलाओं को भुगतना पड़ेगा।''

उन्होंने कहा, ‘‘हर पैमाने पर उन्होंने (कमला) ने यह साबित किया है कि वह तैयार हैं। असली सवाल यह है कि एक देश के रूप में क्या हम इस पल के लिए तैयार हैं?''

ओबामा ने कहा, ‘‘इस झूठ पर विश्वास मत कीजिए कि हम नहीं जानते कि कमला कौन हैं या वह किन अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं। वह एक ऐसी महिला हैं जो आप सबको समझ सकती हैं।''

ओबामा के बाद हैरिस ने लोगों को संबोधित किया और वादा किया कि वह उनके (लोगों के) हितों का ध्यान रखेंगी। उन्होंने ट्रंप पर केवल खुद के बारे में सोचने का आरोप लगाया। हैरिस ने कहा, ‘‘हमारे देश में एक ऐसे राष्ट्रपति की चाहत है जो लोगों के बारे में सोचे, उनको समझे और उनके अधिकारों के लिए लड़े।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKamala HarrisMichelle ObamaUS NewsUS Presidential Electionअमेरिका समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसमिशेल ओबामाहिंदी समाचार