अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बेटे को दी माफी
वाशिंगटन, 2 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को दो आपराधिक मामलों में माफी दे दी है। हंटर को इस वर्ष की शुरुआत में टैक्स चोरी और अवैध तरीके से बंदूक रखने के मामलों में दोषी करार दिया गया था। उन्हें जल्द कैलिफोर्निया के डेलन में पेश होना था, जहां उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी। बाइडेन ने अपने परिवार के सदस्यों के लाभ के लिए राष्ट्रपति पद की असाधारण शक्तियों का उपयोग नहीं करने के अपने पिछले वादों को पलटते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को दोषी ठहराए जाने के बाद उसे माफ नहीं करेंगे या उसकी सजा कम नहीं करेंगे। रविवार रात बेटे के लिए ‘एक पूर्ण एवं बिना शर्त माफी’ जारी करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वह उनका बेटा है। बाइडेन ने कहा, ‘जिस दिन से मैंने पदभार संभाला है, मैंने यही कहा था कि मैं न्याय विभाग के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने अपना वचन निभाया।